STORYMIRROR

Neeraj Agarwal

Fantasy Inspirational Others

4  

Neeraj Agarwal

Fantasy Inspirational Others

बचपन

बचपन

1 min
239

बचपन ही जीवन का सफर होता है।

शुरू और हकीकत का सच कहता है।


हम सब बचपन‌ की यादों को कहते हैं।

मेरा प्यारा मेरा सपना सच हम सोचते हैं।


बचपन बीता जवानी की चाहत रखते हैं।

आंखें और दिल हम सभी के धड़कते हैं।


हमसफ़र भी एक बचपन का सपना होता हैं।

सब किस्मत और विधि का विधान रहता हैं।


तेरा मेरा रिश्ता बचपन जवानी कहता है।

आज हम सभी यादों की तस्वीर बनाते हैं।


आओ हम आज भी अपने बचपन में चलते हैं।

मस्त और पल खुशियां के साथ हम कहते हैं।


बचपन बीता जवानी और बुढ़ापे में सोचते हैं।

न सोच अब बीता पल न लौटकर आता हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy