STORYMIRROR

bimlesh rai

Children

4  

bimlesh rai

Children

बचपन

बचपन

1 min
264

मनोहर बचपन, प्यारा बचपन,

जीवन की खुशियां, बचपन

हर रंग की सही पहचान,

बचपन ,बचपन, बचपन, बचपन l 


यदि बचपन ना होता तो क्या होता ?

जीवन में कोई रंग ना होता,

सभी खुशियां दूर होती

दुख इंसान के करीब होता 


और हम ढूंढते रह जाते

बचपन, बचपन, बचपन l

हो जाती है सभी यादें धुंधली ,

केवल बचपन रहता है विद्यमान,

जब जब बचपन खो जाता है,

संसार की हर खुशियां छीन जाती है


आता है रह- रहकर याद

बचपन, बचपन, बचपन l

है केवल एक ही इच्छा,

बीते सभी का बचपन खुशियों से,


कोई ना वंचित रह सके,

जीवन की इस अमूल्य देन से

जो केवल है हमारा प्यारा  बचपन,

बचपन, बचपन l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children