STORYMIRROR

Prerana Pari

Classics Children

4  

Prerana Pari

Classics Children

बचपन की मुस्कुराहट

बचपन की मुस्कुराहट

1 min
313

बचपन में एक टॉफी पा कर 

मन झूम उठता था


बचपन में एक टोफी पा कर मन

झूम उठता था आज कितने ही टोफी 

पास क्यों न हो चहरे पर वो 

मुस्कुराहट नहीं होती

बचपन की मुस्कुराहट कुछ ऐसी ही होती है


बचपन में नानी से कहानी सुनने को

दिल मचलता था,

जैसे शहद के पिछे भागती मधुमख्खी, 


बचपन में नानी से कहानी सुनने को

दिल मचलता था, आज कहानी तो ढेर सारी है

पर सुनने को वक्त नहीं

बचपन की मुस्कुराहट कुछ ऐसी ही होती है


बचपन में दोस्त रूठ जाने पर मुसकुरा कर

मना लिया करते थे, 

बचपन में दोस्त रूठ जाने पर

मुसकुरा कर मना लिया करते थे, मगर आज

रूठ जाने पर जिन्दगी भर की

कोशिश नाकाम रह जाती है


बचपन की मुस्कुराहट कुछ ऐसी ही होती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics