महादेव की नगरी:- बनारस
महादेव की नगरी:- बनारस
कहने को तो यह महादेव की नगरी है
रोज न जाने कितने श्रद्धालु आते हैं,
और उनका दिल यहाँ बस सा जाता है
बनारस की आबोहवा में,
कुछ अलग सी खासियत है जो,
परायों को भी अपना सा एहसास कराती है
लोग यहाँ मरने की आस लगाए आते है
पर हमने तो खूबसूरती को देख,
जीना शुरू किया है
सुबह के सुकून और रात के नजारों में,
दिल कहीं ठहर सा जाता है
जाने का वक्त आए तो ना जाने दिल
कितनी मन्नतें यहाँ रुकने की करता है
यहाँ हर किसी का दिल खरे सोने,
सा है, यहाँ तो महादेव का मंदिर और
बनारस के घाट भी माँ के कोख
सा सुकून दे जाता है
