"बचाओं सब खाद्यान्न "
"बचाओं सब खाद्यान्न "
हवा पानी खाद्यान्न, मूलभूत है तत्व
इनके बिना मानव का, खतरे में अस्तित्व
खतरे में अस्तित्व, प्राण वायु को बचाओ
धरा बने ना शून्य, पेड़ तुम अधिक लगाओ
खूब करो तुम ध्यान, लंबे चले संसाधन
करके सभी उपाय, बचाओ सब खाद्यान्न।
