बचाकर रख लिया जाए
बचाकर रख लिया जाए
बचाकर रख लिया जाए
तेरे ख्वाबों को हकीकत से
क्यूँकि हकीकत तो ए
क खौफ होता है
और ख्वाबों में सुकून।
जो सपने हैं तेरे
खुले गगन में उड़ने की
असल में वो धुएँ की चादर है
जो छनछन तेरे पायल की
हकीकत में वो जंजीर है।
तेरे कुछ भी करने की ख्वाहिश
शायद किसी स्वान को
आमंत्रण लगे
तू बेबस होगी मेरी बच्ची
कुछ ने ही कर पाएगी
इन भेड़ियों के आगे।
इसलिए चाहती हूँ
तू ऐसे ही मेरे कोक में
महफूज़ रह जाए
मेरी कोशिश है
आखिरी साँस तक
तेरी मासूमियत को
बचा लिया जाए।