लिख कर देखो
लिख कर देखो


आपने कभी पूछा तो नहीं
पर इजाजत हो कहूँ कि
मुझे भी कहना है बहुत कुछ,
अपने आशिकी के इम्तिहान में
आपका हर सवाल के जवाब
पता है मुझे,
बयां में कर नहीं सकता
मुझे से क्यों बोला नहीं जाता
दिल के कलम से।
आज आपके दिल में
कुछ लिखकर देख लेते है
मुहब्बत के किस मुकाम में आप हो
और किसमें हम चल रहे।