STORYMIRROR

Shruti Gupta

Abstract

4.7  

Shruti Gupta

Abstract

बालकनी की महफिल

बालकनी की महफिल

1 min
287


बालकनी की महफिल में शरीक

एक

धीमे गानों का ज़रिया नज़दीक

एक

रात में घुलती हुई शाम

एक

समय पे लगा विराम

एक

बसर के दायरे में वही समाँ

एक

शब को सिराज देता दगा

एक

कानों से ज़ुल्फ़ों से लिपटती हवा

एक

छलकती हुई रूह की रज़ा

एक

बे-मकसद फिरते मन को फिक्र

एक पर एक पर एक

शीरीनी-ए-हयात को सजदा-ए-शुक्र

एक

दो गज की सीमा में बसा जहाँ

एक

वजूद का, होने का फकत लम्हा

एक


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract