STORYMIRROR

Shruti Gupta

Others

4  

Shruti Gupta

Others

दर्द

दर्द

1 min
362

हल्की-फुल्की सी है ज़िन्दगी

इतना दर्द से हमदर्दी क्यूँ रखते हैं

दर्द महसूस हो पाता है

बाकी असर अंजान लगते हैं

किसी के होना चाहते हैं

दर्द के ज़रिये

किसी के होने के पास लगते हैं

तनहाई में यादों से गुज़र आएँ

आँखों में छलके जाम लगते हैं

दर्द में खुद पे रहम-दिली

अमूमन इकदाम नाकाम लगते हैं

अधिकतर तथ्य वही है

मुकरने के खयाल बे-बुनियाद लगते हैं।


Rate this content
Log in