बाकी सब ठीक है
बाकी सब ठीक है
परम प्रिय पुज्यनीय मिन्टु के फादर,
चरणों में करती हूँ प्रणाम सादर,
माँगती रब से आपकी कुशलता की भीख है,
विशेष क्या लिखें बाकी सब ठीक है !
बड़का नही पढ़ता है छोटका से लड़ता है,
दिने दुपहरीया क्रिकेट खेलता है,
छुटकी भींग गई पानी में आता उसको छींक है,
विशेष क्या लिखें बाकी सब ठीक है !
बाबुजी चिल्लाते है रोज पीकर आते है,
बहुत समझाते है तो चार दिन पर नहाते है,
माताराम को दोनो घुटना मे तकलीफ है,
विशेष क्या लिखें बाकी सब ठीक है !
छोटा सा एक टेपरिर्काडर भेज दीजियेगा,
साथ मे दो चार सौ मनीआर्डर कर दिजीयेगा,
खत्म हो गया है पैसा परब त्योहार भी नजीक है,
विशेष क्या लिखें बाकी सब ठीक है !
आपके आने का रोज राह ताकते है,
फोटो देख कर ही मन को बहलाते है,
वैसे यहाँ का सब समाचार नीक है,
विशेष क्या लिखें बाकी सब ठीक है !
खाना समय पर खाइयेगा काम में मन लगायीयेगा,
अपना समाचार चिठ्ठी में बतायीयेगा,
भर गया है पेज कलम में रिफिल भी तनिक है,
विशेष क्या लिखें बाकी सब ठीक है !
