STORYMIRROR

Kumar Pranesh

Others

3  

Kumar Pranesh

Others

तुम बीन सूनी दीवाली है!

तुम बीन सूनी दीवाली है!

1 min
251


मेरे घर की चौखट पे, 

जलता है हर साल दीया,

आशाओं की बाती ले, 

पूछता वही सवाल दीया, 

कि तेरा कब बनवास मिटेगा,

बतला दो कब आओगे,

आ कर अपने हाथों से, 

बोलो कब मुझे जगाओगे, 

कि तुम बिन सूनी है गलियां, 

हर रात अमावस वाली है, 

घर की चौखट बोल रही, 

तुम बीन सूनी दीवाली है! 


तेरे बस होने से हीं,

ख़ुशियों का मौसम होता था, 

मैं तो बस दीया नाम का, 

घर तुझ से रौशन होता था, 

तुम भाई बहने सब मिल,

दीपों में प्रेम पिरोते थे, 

आंगन खुद रंगोली बन, 

सपने तेरे संजोते थे, 

अब रूठी है बाती सब, 

दीपों की थाली खाली है, 

घर की चौखट बोल रही, 

तुम बीन सूनी दीवाली है! 


तुम जो अगर आ जाते तो, 

सांसों को हवा मिल जाता रे, 

तुम जो अगर आ जाते तो , 

जख्मों को दवा मिल जाता रे, 

तब देख तुझे हम इठलाते,

आँखों को सबर बस हो जाता, 

तुम जो अगर आ जाते तो,

यह घर फिर से घर हो जाता,

कि रस्ता देखे नीड़ तेरा, 

बुलाए डाली डाली है, 

घर की चौखट बोल रही, 

तुम बीन सूनी दीवाली है! 



Rate this content
Log in