STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Action Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Action Inspirational

बाधाएं-धीरज, नियोजन और साहस

बाधाएं-धीरज, नियोजन और साहस

1 min
239

आएं अगणित बाधाएं लेकिन मानें न हार,

धैर्य धारण करके और मन में करके विचार।

योजना बनाएं हम बाधाओं के समाधान की,

सहायता मिल जाएगी अपने बल-ज्ञान की।


मन में विचार हैं आते बाधाएं कब तक रहेंगी,

डगमगाने लगती हिम्मत लगता है अब टूटेगी।

साहस बनाए रखना रक्षा करनी निज ज्ञान की,

योजना बनाएं हम बाधाओं के समाधान की,

सहायता मिल जाएगी अपने बल-ज्ञान की।


आएं अगणित बाधाएं लेकिन मानें न हार,

धैर्य धारण करके और मन में करके विचार।

योजना बनाएं हम बाधाओं के समाधान की,

सहायता मिल जाएगी अपने बल-ज्ञान की।


धीरज नियोजन साहस समस्याएं हल करते हैं,

साहसी सफल होते और चंचल असफल होते हैं।

बेसब्री बिगाड़ती है घड़ी होती है ये इम्तिहान की,

योजना बनाएं हम बाधाओं के समाधान की,

सहायता मिल जाएगी अपने बल-ज्ञान की।


आएं अगणित बाधाएं लेकिन मानें न हार,

धैर्य धारण करके और मन में करके विचार।

योजना बनाएं हम बाधाओं के समाधान की,

सहायता मिल जाएगी अपने बल-ज्ञान की।


अनुभव हमारा बढ़ता जितना जीवन में जूझते हैं,

आसान जीवन जीने वाले तो मुश्किलों से डरते हैं।

संघर्ष करते रहें और जिंदगी जीएं हम शान की,

योजना बनाएं हम बाधाओं के समाधान की,

सहायता मिल जाएगी अपने बल-ज्ञान की।


आएं अगणित बाधाएं लेकिन मानें न हार,

धैर्य धारण करके और मन में करके विचार।

योजना बनाएं हम बाधाओं के समाधान की,

सहायता मिल जाएगी अपने बल-ज्ञान की।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract