"बाबा भीमराव अंबेडकर"
"बाबा भीमराव अंबेडकर"
बाबा श्री भीमराव अंबेडकर
हिंद संविधान बनाया सुंदर
14 अप्रैल उनका जन्मदिन
आओ आज बनाये यादगर
उनके आदर्श हम अपनाये
उनकी शिक्षा करे, कारगर
हिंद देश के लिये, जिन्होंने
संविधान रूपी दे दी, नजर
भले एक रोटी कम खाओ,
पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ,
शिक्षा ही भविष्य शस्त्र मगर
शिक्षा बिन वर्तमान निर्रथक
सबका साथ, सबका विकास
हर वर्ग पर थी, उनकी नजर
उस वक्त के, सबसे पढ़े-लिखे
भीमराव अंबेडकर जी थे, नर
देश के पहले कानून मंत्री बने
हिंद ने बैठाया, सर आंखों पर
पाक पहले कानून मंत्री बने
श्री योगेंद्र नाथ मंडल सर
उन्हें पाक से भागना पड़ा
और आना पड़ा हिंद शहर
जो कहते थे, अंबेडकर को
हिन्द है, दलितों का बुरा घर
श्री भीमराव अंबेडकर ने कहा
हिंद से बढ़ न कोई स्थल सुंदर
आओ बाबा की शिक्षा से चले
भारत को बनाये, स्वर्ग से सुंदर।