औरत
औरत


हर औरत मे खुदा ने
भर दिया ममता की झोली
क्या कहें औरत को
खेले वो प्यार भरी होली
रिश्ता छोटा हो या बडा
समझौता उसने सीखा है
हर कडी को संवारना
औरत ने ही तो सीखा है
अपना होया हो पराया
सबको अपना बनाती है
घडी फैसले की आए गर
औरत ही सबको मनाती है
ढल जाती है हर सांचे में
ऐसी मुलायम मिट्टी है
ना समझ पाए बात उसकी
औरत वो ऊंची चोटी है
आज न छोडा क्षेत्र कोन सा
अपने पैरो पर खडी है
वक्त को हाथ मे लेकर
आज की औरत चल पडी है
अपने हुनर को पहचान कर
कदम बढाया है उसने
हर चोटी को सन्मान से
पार किया है उसने।