STORYMIRROR

Veena Srivastava

Tragedy Others

3  

Veena Srivastava

Tragedy Others

औरत! इंसान?

औरत! इंसान?

1 min
197

कितना भारी पड़ता है

ख़ुद को औरत मानना

औरत को औरत कहना

कितनी उम्रों में बँटकर जी रही है मानवी

अपने पौरुष की संतुष्टि के लिए

तुमने औरत को पहनाए

उपमानों के ज़ेवर

उसे शेरनी, मोरनी, फूल और नागिन तक माना

वो नहीं बन सकी तो एक इंसान

उसके अंग दमकते रहे

सूरज-चंदा बनके

उसकी रोशनी के लिए

उसे किया जाता रहा नंगा

मगर काँपते हांड़-मांस को नहीं ढाँप सके

इंसान समझकर


समझ नहीं आता

कि वो कोख में पालती है जीवन

या जीवन भर ख़ुद पलती है

पुरुष की कोख में

जहाँ वो

मार दी जाती है असमय

और गढ़ी जाती हैं

यंत्र नार्यस्तु रमन्ते तत्र देवता

की परिभाषा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy