STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Inspirational

2  

Dr.rajmati Surana

Inspirational

औरत हूँ मैं

औरत हूँ मैं

1 min
110

औरत हूँ मैं अस्तित्व है मेरा भी,

मैं हूँ सहनशीलता की मूरत भी।


सपनों का संसार है घर मेरा,

घर की जन्नत ममतामयी भी।


तिनका तिनका जोड़ घरौंदा बना ,

घरौंदे की नाविक और पतवार भी।


अपनी जिम्मेदारी सम्भालती,

प्यार मोहब्बत लूटाने वाली भी।


जीने की वजह घर संसार मेरा,

मुस्कराती हुई सौ बार उलझी भी।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational