और न तरसाओ
और न तरसाओ
फिल्म - बात एक रात की
गायक हेमंत कुमार / सुमन कल्याणपुर
संगीत हेमंत कुमार
बोल ः न तुम हमे जानो, न हम तुम्हे जाने
मगर लगता है कुछ ऐसा ,
मेरा हमदम मिल गया
और न तरसाओ अब तो चले आओ,
जबसे गये आये न तुम इकबार भी
वो वादे किये जो तुमने ,वो बातें कही जो तुमने
भूलायेंगे कैसे उन्हें ,तुम ही कहो ना
जी ना सकेंगे तुम्हारे बिना।

