STORYMIRROR

Sangeeta Agarwal

Inspirational

4  

Sangeeta Agarwal

Inspirational

असली कमाई

असली कमाई

1 min
335

बिना कमाई जहां कोई

कुछ नहीं करता,वहां अपना

सर्वस्व झोंक, लोगों की प्राण रक्षा

करने वाले वॉलेंटियर्स को नमन


कोविड टाइम में, भूखों को

खिलाने वाले, भटको को घर

पहुंचाने वालों को नमन


कमाई हमेशा गिनी नहीं जाती,

कुछ पुण्य काम जुड़ जाते हैं

जीवन के खाते में... दुआओं में,

आशीर्वादों के रूप में...


उन्हें जितना कमा सकें, कमाइए

वो कभी खर्च नहीं होते,जब आप

मुसीबत में फंसते हैं और मिंटो में

बच के निकल जाते हैं।


जिन्हे आप और हम चमत्कार

का नाम देते हैं,ये वो ही कमाई है

जो चुपचाप आपके खाते में जुड़

जाती है जब आप बिना रिटर्न की 


भावना से कुछ अच्छे काम कर जाते हैं,

लोगों की दुआएं लिए जाते हैं,

आइए इस कमाई को बढ़ाए और

इस क्षणभंगुर जीवन को कामयाब बनाएं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational