अरे! कोरोना तू कुछ भी कर ले
अरे! कोरोना तू कुछ भी कर ले
अरे! कोरोना तू कुछ भी कर ले,
हम डट कर लड़ जायेंगे।
देखें तुझ में दम कितना,
क्यों नाम से अपने ख़ौफ़ दिखाए?
नहीं हैं डरते नहीं डरेंगे,
हम तुम को जड़ से मिटायेंगे।।
हाथ धुलेंगे जब-जब बाहर से आएंगे,
मास्क लगायेंगे-लोगों से दूरी बनायेंगे।
ज़ुकाम, खाँसी व दर्द ज़रा भी होगा,
गर्म पानी या काढ़ा पीयेंगे हम।
और जल्दी से जल्दी जाँच करायेंगे।
तब तू रोयेगा चिल्लाएगा,
तुमको ऐसी धूल चखायेंगे।
भारत प्यारा देश हमारा,
इसके लिए हम सब कर जायेंगे।।
