STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

अफवाहों से बचें और सबको बचाएं

अफवाहों से बचें और सबको बचाएं

1 min
345

मिलें गर हमें कुछ गलत सूचनाएं,

अफवाह बनने से इन्हें हम बचाएं।

तर्कहीन बहसों से खुद को बचाएं,

सरल तर्क दे हम सिर्फ सच बताएं।

पूर्वाग्रह चिपक की छोड़ धारणाएं,

तर्क-विवेक को ही कसौटी बनाएं।


जाहिल कुतर्की से उलझें नहीं हम,

रार से भली हार सदा स्मृत रखें हम।

बेकार की बहसों में मत उलझ जाएं,

मौन धार कर खुद की ऊर्जा बचाएं।

मिलें गर हमें कुछ गलत सूचनाएं,

अफवाह बनने से इन्हें हम बचाएं।


बताने को सच शब्द ध्यान से चुनें हम,

सच ही है वह ज्योति हरेगी गहन तम।

छद्म वेशधारी को हम छद्म से ही हराएं

नियोजित तरीके से तिमिर हम मिटाएं।

मिलें गर हमें कुछ गलत सूचनाएं,

अफवाह बनने से इन्हें हम बचाएं।


सदा वक्त के अनुरूप लें खुद को बदल हम,

सीधी से घी न निकले तो उंगली टेढ़ी करें हम।

अन्याय को मिटाने हित सच्चा धर्म ही अपनाएं,

कृष्ण जी से सीख ले समुचित धर्म हम चलाएं।

मिलें गर हमें कुछ गलत सूचनाएं,

अफवाह बनने से इन्हें हम बचाएं।


सताए जाते निर्बल जग में बनाएं खुद को सबल हम,

विनीत और सरल हों पर दीन -हीन लेश न बनें हम।

पानी है सफलता हमको सशक्त खुद को बनाएं,

ज्ञान-दान-रक्षण में विद्या-धन और शक्ति लगाएं।

मिलें गर हमें कुछ गलत सूचनाएं,

अफवाह बनने से इन्हें हम बचाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract