STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Inspirational Children

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Inspirational Children

अंतराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस

अंतराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस

1 min
351

अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस आया है

आज ही एक बच्चे को इस रोग से तड़पते मैंने पाया है 

महंगी दवा और उचित चिकित्सा का अभाव 

अभी सामने देखो आया है

डिजिटल दुनिया में यह हश्र को देख मेरा जी सहम आया है।

मां बाप अपने बच्चे को सीने लगा के रो रहे

डॉक्टर भी बेबस हो कर देख रहे

जनता में कैंसर के प्रति जागरूकता का अभाव आज नजर आया है।

चारों ओर सिसकती माँओं का शोर और सारा वातावरण सहम सा गया है

आज 15 फरवरी अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस आया है।

कैंसर से मृत बच्चे के शव के पास आज एक मां का हृदय छटपटाया है

डॉक्टर आंकड़ा दिखा रहे 

हर वर्ष 80% से ज्यादा बच्चों के मृत्यु हो रहें

हर वर्ष 4 लाख शिशु कैंसर का शिकार हो रहे है।।

लेकिन यह तथ्य मृत बच्चे के मां बाप के समझ में ना आ रहे 

कैंसर बच्चों के मृत्यु का बहुत बड़ा कारण है

बच्चों का कैंसर से हो बचाव जागरूकता ही इसका निवारण है

कैंसर से प्रति वर्ष 2 लाख बच्चे की मृत्यु हो जाती है।

सस्ता दवा नहीं है उचित इलाज लेकिन यह बात प्रशासन को समझ में ना आती है

आओ कैंसर पीड़ित बच्चों की बेहतर देखभाल और इलाज करे

अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस मनाए लोगों में जागरूकता फैलाएं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational