अनमोल रिश्ता
अनमोल रिश्ता
अनमोल
होता है
वो रिश्ता
जो साथ हो
हर परिस्थिति में
विपरीत हो या
सामान्य हो
रिश्ता अगर
प्रेम के बीज से
प्रस्फुटित
हुआ है तो
वो रिश्ता
हमेशा
ताउम्र
आनंद देता है
रिश्ता
अगर जीवंत हो तो
वो मरूथल में भी
फूल उगाता है
वैसे रिश्ता के गर्भ से
सिर्फ प्रेम पैदा होता है।