STORYMIRROR

Rishabh Katiyar

Romance

2  

Rishabh Katiyar

Romance

अनकही मोहब्बत

अनकही मोहब्बत

1 min
553

अब मुझसे मोहब्बत को भी मोहब्बत कहा नहीं जाता

इस नफ़रत की दुनिया में रहा नहीं जाता

इस बदरंग दुनिया में अब रंग हमसे भरा नहीं जाता

मुझसे मोहब्बत को भी मोहब्बत कहा नहीं जाता


बेशक अब वो ख्वाबों में नहीं आती मेरे

लेकिन बिन उसके अब भी हमसे सोया नहीं जाता

वो जहाँ भी रहे महफूज़ रहे

टूट कर अब भी नफरत का बीज बोया नहीं जाता

मुझसे मोहब्बत को भी मोहब्बत कहा नहीं जाता


तोड़ कर तस्वीर मेरी, वो! बेशक रोई तो होगी ज़रुर

मगर अब उसके आँसुओं का भी हिसाब हमसे लिया नहीं जाता

बेहिसाब मोहब्बत की थी हमने भी कभी

लेकिन

उसकी यादों से अब भी किनारा किया नहीं जाता

मुझसे मोहब्बत को भी मोहब्बत कहा नहीं जाता



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance