STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Fantasy

3  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Fantasy

अनजाना राही

अनजाना राही

1 min
151

किसे पता था कि एक अनजाना सा राही 

अनजाने रास्तों पर यूं अचानक मिल जायेगा 

दिल के समंदर में इश्क की लहर बनकर 

एक दूजे के अहसासों को सराबोर कर जायेगा 

यकीन नहीं होता है कि एक अनजाना सा व्यक्ति

इस जन्म का ही नहीं जन्मो जन्मो का मीत बन जायेगा 

उसके बिना हर पल, लम्हा अधूरा सा लगता है

वो इस कदर मेरे दिलो दिमाग पर छा जायेगा 

कुछ तो बात है जो डूबे हैं इस कदर इश्क में "हरि"

उनके हुस्न का जादू न जाने और क्या गुल खिलायेगा 

जजबातों की किताब में दिल की जुबान से कोई

मुहब्बत का एक अफसाना फिर से लिखा जायेगा 

वो मेरा प्यार, जिंदगी, रब, खुदा, हमसफर सब है

कोई मेरी नजरों से देखे तब तो कुछ समझ पायेगा 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance