अंधविश्वास
अंधविश्वास


फैला है चारो और अंधविश्वास
लोगों को है इसपर विश्वास
क्यों ये बिल्ली से दूर हो जाते
अपने मार्ग से दूर हट जाते
अंधविश्वास को ये बढ़ावा देते
खुदको आदिमानव जैसा समझ लेते
बली चढ़ाने से ना चूक ये पाते
जीवन को अंधियारे में झोंक लेते
बिल्ली के रोने को अपशगुन समझ लेते
विधवा बांझ को देखना पाप समझ लेते
फैला है चारो और अंधविश्वास
लोगों को है इसपर विश्वास।