STORYMIRROR

Nehal Panchal

Romance

2  

Nehal Panchal

Romance

अमर

अमर

1 min
180

आ जाओ जीवन में,

मेरा जीवन अमर कर दो..

बन जाओ मीत मेरी,

मेरी प्रीत अमर कर दो..


इस बाग बगीचे में,

एक फूल अकेला है..

हरियाली सी धरती पे,

एक पंछी अकेला है..

बन जाओ नीर मेरे,

हरियाली अमर कर दो..


इस भरी जवानी में,

इक उम्र गुजारी है..

लगता है कि बचपन से,

कर दी ये तैयारी है..

बन जाओ प्रेम मेरे,

मेरा "नेह" अमर कर दो..


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Romance