अमर
अमर
आ जाओ जीवन में,
मेरा जीवन अमर कर दो..
बन जाओ मीत मेरी,
मेरी प्रीत अमर कर दो..
इस बाग बगीचे में,
एक फूल अकेला है..
हरियाली सी धरती पे,
एक पंछी अकेला है..
बन जाओ नीर मेरे,
हरियाली अमर कर दो..
इस भरी जवानी में,
इक उम्र गुजारी है..
लगता है कि बचपन से,
कर दी ये तैयारी है..
बन जाओ प्रेम मेरे,
मेरा "नेह" अमर कर दो..