अक्षत नवमी
अक्षत नवमी
कार्तिक शुक्ल नवमी का दिन
विष्णु करते आंवला में निवास,
अक्षत नवमी का दिन कहलाये,
हर जन के लिए होता ये खास।
आंवला वृक्ष की कर लो पूजा,
होंगी सारी जन समस्याएं हल,
हर कार्य में मिलेगी सदा उन्नति,
इंतजार नहीं करना है अब कल।
स्नान, पूजन,तर्पण,अन्न व तर्पण,
खीर पूरी का लगता सदा भोग,
प्रसन्नता घर में मिल जाएगी वो,
मिट जाएंगे सब तन के भी रोग।।
