STORYMIRROR

Vaibhav Dubey

Abstract Tragedy

4  

Vaibhav Dubey

Abstract Tragedy

अकड़ी लाश

अकड़ी लाश

1 min
379

सर्द रात में अकड़ी हुई एक लाश कहे

फिर से कारोबार हुआ है सांसों का

भूखी आस ने फुटपाथों पर दम तोड़ा 

सड़कों पर व्यापार हुआ है सांसों का


लावारिस ये लाश लाभ गर देती तो

गिद्ध सरीखे इंसा पास खड़े होते

हाथ कई अर्थी को उठाते कन्धों पर

पांव कई मरघट तक साथ बढ़े होते


मगर गरीबी श्राप थी यूँ मरने वाला

मरकर जिम्मेदार हुआ है साँसों का


अगर ये अफवाह उड़ती कि ये राजा था

आँसू घड़ियाली भरकर आंखें आतीं

सिंहासन के लालच में ले शकुनि के

पासे जिंदा लाशें पास में आ जातीं


शर्मसार है मानवता निर्वस्त्र हुई

सामूहिक बलात्कार हुआ है सांसों का


तरस है खाकर कुछ सांसें वापस आकर

बोलीं लाश से उठो जो होगा होने दो

मुंदी हुई दोनों आंखों से अश्क बहे

अंदर से आवाज़ ये आई रहने दो


जहां स्वार्थ है दया नहीं उस दुनिया में

आना फिर बेकार हुआ है सांसों का


सर्द रात में अकड़ी हुई एक लाश कहे

फिर से कारोबार हुआ है सांसों का..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract