STORYMIRROR

Vaibhav Dubey

Inspirational

4  

Vaibhav Dubey

Inspirational

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
390

जरा सोचो भला क्यों यार भ्रष्टाचार ज्यादा है

पराई चीज पर दरअसल यहां अधिकार ज्यादा है


गुलाबी रंग पर सोचो सियासत शोर क्यों करती 

कमी नोटों की है वोटों का भी व्यापार ज्यादा है


तुम्हारे देश में जितनी घरों में रोटियां बनती

यहां उतने मुहल्ले में बने आधार ज्यादा हैं


कभी तारीफ़ करता है कभी बदनाम करता है

बिना पैंदी का लोटा तो लुढ़कता यार ज्यादा है


हक़ीक़त को छुपा कर झूठ अक्सर बोलता रहता

वो गन्दी सोच के आगे अभी लाचार ज्यादा है


जरा संसार के सारे किनारों को बड़ा कर दो

हमारे हौंसलों की जीत का आकार ज्यादा है


खिलाये खेल वैभव वक़्त के किरदार ऐसे हैं

कभी मासूम बच्चे सा कभी मक्कार ज्यादा है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational