अजवाइन और केंसर की बात
अजवाइन और केंसर की बात
अजवाइन और केसर की खट्टी मीठी नोक झोंक।
मेरे में है कितने गुण, आओ बताऊं तुम्हें,
कहते हैं अजवाइन मुझे,
मुझे भिगो के पानी पी लो रखूँ मधुमेह कंट्रोल,
पेट से जुड़ी सभी बीमारियों को
रखूँ दूर, खाने में पाचन तंत्र बढ़ाए,
सर्दी जुकाम में आराम दिलाएंगे ऐसी मेरी शान।
अरे जा जा मैं हूँ सबसे तेज मैं हूँ राजा,
केसर मेरा नाम बनूँ सब की शान,
मेरे बीना सबका स्वाद अधूरा,
क्या बिरयानी क्या खीर या पायस,
ठंड में मेरे बीना सब अधूरे,
कहीं नहीं मेरे बीना चलता काम
कश्मीर में भी मेरा बोलबाला
अब मेरी चाय में भी है शान।
एक बार चख कर देखना,
सब भुल कर मुझे बनाओगी
शान, सब में में घुल मिल जाता,
रंग ढंग है मेरा निराला।