अजन्मी बेटी की आवाज़
अजन्मी बेटी की आवाज़
माँ मुझको जीवन दे दे तू,
मैं तेरा जीवन बन जाऊँगी,
देखना इन छोटे क़दमों से,
आसमान तक छा जाऊँगी।
देख भरोसा कर के तो माँ,
एक और एहसान तो कर,
अधिकार कब माँगा मैंने,
एक छोटा सा दान तो कर।
तेरा ही हिस्सा हूँ मैं माँ,
अलग कहाँ रह पाऊँगी,
माँ मुझको जीवन दे दे तू,
मैं तेरा जीवन बन जाऊँगी।
कहेंगे सब आई है लक्ष्मी,
ये वचन भी पूरा कर दूँगी,
दो रोटी ही दे देना बस,
बाकी पेट प्यार से भर लूँगी।
किस्मत तेरी न होगी रुसवा,
मैं किस्मत को भी मनाऊँगी,
माँ मुझको जीवन दे दे तू,
मैं तेरा जीवन बन जाऊँगी।
डर तेरा दुनिया से है ना,
चल मैं दुनिया बदलूँगी,
मुझ पर दुनिया की नज़रों को,
तेरी नज़रों-सा कर दूँगी।
फिर जग होगा रहने के लायक,
और मैं इसमें रह जाऊँगी,
माँ मुझको जीवन दे दे तू,
मैं तेरा जीवन बन जाऊँगी।
किसी को तो शुरुआत करनी होगी,
चल शुरुआत तुझी से करें,
मैं होउंगी ना साथ तेरे माँ,
फिर हम क्यों किसी से डरें।
दो परिवार की इज्ज़त हूँ माँ,
हमेशा बढ़ती जाऊँगी,
माँ मुझको जीवन दे दे तू,
मैं तेरा जीवन बन जाऊँगी।
उस दूध के कटोरे से बचा लेना माँ,
मुझे डूबने से डर लगता है,
ना जन्मते ही मुझे ज़मीन को देना,
उन रूढ़ियों में दम घुटता है।
मुझे कूड़े के हवाले ना करना माँ,
तेरी गोद को नहीं लजाऊँगी,
माँ मुझको जीवन दे दे तू,
मैं तेरा जीवन बन जाऊँगी।
अब सोच तू खुद ही क्या करना है,
मैं छोटी होकर तुझे क्या सिखाऊँ,
तेरा दिल खुद ही निर्णय लेगा,
मैं क्यों इसके आड़े आऊँ।
तेरी ममता मुझ से ही है,
इसके साथ ही ख़त्म हो जाऊँगी,
माँ मुझको जीवन दे दे तू,
मैं तेरा जीवन बन जाऊँगी।
