STORYMIRROR

Satyajit Swain

Abstract

4  

Satyajit Swain

Abstract

ऐसी है जिंदगी

ऐसी है जिंदगी

1 min
280


थोड़ी खटी, थोड़ी मीठी रसभरी है जिंदगी 

आसमान से उतरती एक परी है जिंदगी 

इस सारे संसार के राजा है जो ईश्वर, 

उनकी सबसे चहीती राजदुलारी जिंदगी |


सात सुरों से सजी हुई मीठी संगीत है जिंदगी 

हर हार मे मिलती हुई अनोखी जीत है जिंदगी 

स्वार्थ भरी इस दुनियां में हर तरफ दुश्मन यारों, 

हरपल हमारी साथ देती सच्चा मीत है जिंदगी |


दया और करुणा की एक मूरत है जिंदगी 

हर आंख की प्यारी,न्यारी एक सूरत है जिंदगी 

चन्द्रमा सा बुनती रहती है शीतल आलोक, 

हवा संग लढ़ जलती दिये की ज्योत है जिंदगी |


बारसात की जंगल सा हरीभरी है जिंदगी 

संसार की समंदर में एक तरी है जिंदगी 

यूँ तो कभी कभी हमें सताती रहती है, 

फिर भी हम सबकी सबसे प्यारी है जिंदगी |




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract