कभी ना रुके ये सफर
कभी ना रुके ये सफर
कभी ना रुके ये सफर
मुश्किलों को तो आना है, आएंगे
कभी होंगी खुशियों की बरसात,
कभी गम के बादल छाएंगे ||
आज जो परिस्थिति है तुम्हारे साथ
वो कल को नहीं रहेगा
आज तो तुम से नजरें चुराए,
वो कल को अपना कहेगा ||
आज जो रास्तें काँटों भरे हैं
कल वहां फूल बरसेंगे
आज जो चाहें तुमसे दूरी,
कल मिलने को तरसेंगे ||
ज़िन्दगी तेरी गुलजार होगी
अपने आप पे भरोसा कर
हौसला तेरा कभी ना झुकें,
कभी ना रुके ये सफर...
