STORYMIRROR

Anil Jaswal

Inspirational

3  

Anil Jaswal

Inspirational

अग्नि का द्योतक।

अग्नि का द्योतक।

1 min
179


ओरेंज रंग,

ऊर्जा का द्योतक,

व्यक्ति को,

रचनात्मक बनाता।

बुराई का नाश करने में,

मदद करता।

व्यक्ति में,

जोश‌ भरता।


ये मां कालरात्रि से संबंधित,

उसके नाक से,

अग्नि की ज्वाला निकलती।

एक हाथ,

उपर की तरफ होता,

सबको आशीर्वाद देता।

एक हाथ में,

कांटों से लिपटा हुआ,

लोहे का हथियार होता।

कालरात्रि माता की,

स्वारी गधा होती।

इसने शुभ और निशुंभ दैत्यों का,

सर्वनाश किया,

उनके रक्त बीज से,

लाखौं दैत्य और पैदा हो गये।

इस सबका नरसंहार करने के लिए,

मां पार्वती ने,

मां कालरात्रि का अवतार लिया।

इस मां की पूजा,

रात को होती,

ये अधिकतर,

तांत्रिक लोग करते।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational