अच्छा औऱ बुरा वक़्त... !
अच्छा औऱ बुरा वक़्त... !


हमारी ज़िन्दगी में हमेशा
दो तरह के वक़्त
आते है,
एक अच्छा औऱ दूसरा बुरा वक़्त !
दोनों एक सिक्के के दो
पहलू है,
जहाँ अच्छाई है वही बुराई भी
घर बनाये बैठी है !
अच्छे वक़्त में हम
काफ़ी प्रसन्नता सी फीलिंग करते है,
औऱ बुरे वक़्त में आँखों में
आँसू आ जाते है!
ऐसे हालात में हमें
ज्यादा से ज्यादा
ख़ुश रहना है तो
हमें दिल से भी ख़ुश रहना पड़ेगा !