अबकी बार मोदी सरकार
अबकी बार मोदी सरकार
सुशासन, स्वच्छता,
भ्रष्टाचार मुक्ति और विकास
का मुद्दा ना जाने
कहाँ सिमटकर रह गया ?
अब तो उसकाना,
बंटवाना और
धमकाना ही इन
चुनावों का मंत्र बन गया !
स्वच्छ इंडिया, मेक इन इंडिया,
स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया
की बात को मोदी जी भूल गए !
स्वक्ष्य राजनीति के लक्ष्यों
से भटककर
मर्यादा को भूल गए !!
शायद अगली
पंचायती चुनावों में
आपकी ही
होगी जयजयकार !
वहां भी आपके
चेहरे होंगे सब बोलेंगे
अबकी बार मोदी सरकार "!
