अभियान
अभियान


आओ एक अभियान चलाएँ ,
देश का सम्मान बढ़ाएँ।
अभियान घर से ही चलाएँ,
देश हित कर्म कर जाएँ।
अपने बच्चों को संस्कारी बनाएँ
बड़ों का आदर मान बढ़ाएँ।
बहन -बेटी की इज्ज़त करना सिखाएँ
देश की अस्मिता को बढ़ाएँ।
सादा जीवन उच्च विचार अपनाएँ
हर जगह सम्मान पाएँ।
दिखावें व आडम्बरों को त्याग जाएँ
यथार्थ की धरा पर जी जाएँ।
जीवन के कटु सत्य स्वीकार कर पाएँ
देश में खुशहाली लाएँ।
हर धर्म -जाति का दिल से मान करेंगें
देश में एकता का बीज बो देंगें।
देश के टुकड़े करने वाले का न साथ देंगे
देश सेवा परमधर्म ये मानेंगें।
देश के नाम न कालिख लगने देंगें
प्रयास स्वर्णिम बनने के करेंगें ।
साक्षर बन देश का गौरव बढ़ाएँगें
हमसे पहले देश का नाम लाएँगें ।
हमसे हमारा देश ,यह हम सब जानेंगे ,
इसके सम्मान में अपनी जान लगा दें।
इसी अभियान को आह्वान बनाएँ
मिलकर देश का सम्मान बढ़ाएँ।