STORYMIRROR

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Inspirational

3  

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Inspirational

अभी बाकी है

अभी बाकी है

1 min
181


उम्मीद अभी जिंदा है आगे उम्र अभी बाकी है

अभी क्यों उठना, सहर की नींद अभी बाकी है।।


हर घर तक रात का आना अभी बाकी है

शहर को मुसीबत का इंतजार अभी बाकी है।।


मनगढ़ंत कहानी का भ्रम अभी बाकी है

इसे अलग सियासी रंग देना अभी बाकी है।।


शिक्षा मिल गई मगर ज्ञान अभी बाकी है

जागना क्या अपने हिस्से की नींद अभी बाकी है ।।


अपनों के बीच आप जैसा बनना अभी बाकी है

दुनिया में आया हूँ , द्विज बनना अभी बाकी है ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational