Archana Tiwari

Abstract Inspirational

4.7  

Archana Tiwari

Abstract Inspirational

अब आँखों में अश्रु नहीं

अब आँखों में अश्रु नहीं

1 min
456


नारी हूँ कोई वस्तु नहीं

मन बहलाने की चीज़ नहीं 

कुछ अरमान भी है मेरे 

कुछ नयनों में मेरे भी हैं सपने 

मैं अपने पग से चलती हूँ 


अपने पथ पर ही चलना चाहूँ 

क्यों बाँध समाज की बेड़ियाँ 

मेरे पथ में काँटे बोते हो 

मैं बन सीता कब तक कष्ट सहूँ 

अरे कब तक मैं अग्नि परीक्षा दूँ

कब तक अपनों की ही ख़ातिर 


सभा बीच अपमान का गरल पीऊँ 

अरे कब !हाँ कब तक मैं हाथ जोड़ 

अपने कान्हा की राह तकूँ 

बस अब आँखों में अश्रु नहीं 

अब तो चिंगारी ही दहकती है

अब न त्याग की मूरत बनना चाहूँ 

न अब बेचारी अबला सुनना चाहूँ 

अब नारी सती नहीं न जौहर होगा 


अब तो हर जुल्म का हिसाब बराबर होगा 

देते हुए हवा और गगन 

कुदरत ने न जब फर्क किया 

तुम कौन हम पर अधिकार जताने वाले 

कौन हो तुम हमको अबला बतलाने वाले 

सुन लो समाज के ठेकेदारों 

अब हम साधारण सी नार नहीं कटार कहलाएँगे 

अपनी मान प्रतिष्ठा की खातिर 


अरि पर हम तलवार उठाएँ गे 

 अब आँखों में अश्रु नहीं 

अब तो चिंगारी ही दहकती है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract