STORYMIRROR

बिमल तिवारी "आत्मबोध"

Inspirational

3  

बिमल तिवारी "आत्मबोध"

Inspirational

आज़ादी हिंदुस्तान की

आज़ादी हिंदुस्तान की

1 min
36

आज़ाद वतन की माटी में माहौल खुशी की हैं ही नहीं

आज़ादी में रहने की क्या हमको आदत हैं ही नही 

आज़ाद चमन है,आज़ाद गगन है, पवन भी है आज़ाद अब

डर दिल में,भय मन में,और सच कहने की आदत ही नही ,


आज़ादी का पावन पर्व क्यों सूना सूना लगता है ?

अपनी शाशन में रहना और जीना दूभर लगता है

ऐसा ही होना था तो क्यो वतन आज़ाद लिया हमने ?

आज़ादी लेने की खातिर हर दिन मरा जिया हमने ,


बंदिश में गर रहना है तो आज़ादी का मतलब क्या ?

बात बात पर रंजिश हैं तो आज़ादी का मतलब क्या ?

बोलने पर पाबंदी हो तो आज़ादी को फेल ही समझो

हर बातों पर गर्दिश हैं तो आज़ादी का मतलब क्या ?


आज़ादी के नारों से अब भय सा लगने लगता है

इन नारो के साये में कोई हमको ठगने लगता है

छीन लिया आज़ादी सबकी आज़ादी के नारों से

गाकर गीत आज़ादी का घर अपना भरने लगता है ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational