आयलैंड
आयलैंड




एक ऐसे आयलैंड पर पहुँच जाती है वह
जहाँ जाकर उसे लौट आने की इच्छा नहीं होती
जब लौटती है तो
अनिच्छा से जुड़ती है उन बातों से
जो मृतप्राय होती है
वह फिर उसी आयलैंड पर जाना चाहती है
जहाँ वह रहे अकेली
पर वह अक्सर होती है
भीड़ में, शोर में
लोगों में, उनकी बातों में
भीतर से रहती है खाली-खाली
उसी आयलैंड की तरह
जहाँ वह जाना चाहती है।