STORYMIRROR

Ajit Kumar Raut

Inspirational

4  

Ajit Kumar Raut

Inspirational

आत्मनिर्भर भारत

आत्मनिर्भर भारत

1 min
411



पदक सात ओलंपिक खेल में

है गौरान्वित देश,

युवा युवतियां ने दिया संदेश

है आत्मनिर्भर देश।१।


जीते गोल्ड एक दो सिल्वर मिला

ब्राँन्ज जीते वे ही चार, 

आत्मनिर्भर हुआ आज सफल

विश्वास हुआ साकार।२।


भाला फेंककर हीं स्वर्ण पदक

नीरज चोपड़ा भाई,

वेटलिफ्टर में सिल्वर लाई है

नारीशक्ति मीराबाई।३।


रेसलर लाये सिल्वर पदक

हमारे हीं रवि भाई,

शटलर लाई ब्रॉजं की पदक

खुशी पीवी सिंधू लाई।४।


ब्रॉजं लाये तो बजरंग पूनिया 

रेसलर की खेल में,

ब्रॉजं लाये देश में लवलीना भी

बॉक्सिंग की शक्ति में।५।

>

कांस्य पदक पुरुष हॉकी में

है गौरान्वित देश,

नारीशक्ति दिया गौरव हॉकी में

है प्रफुल्लित देश।६।


आत्मनिर्भर की शक्ति गुंज रही

युवाओं के ही खेलों में

आत्मविश्वास भी जगना भी शुरू

युवाओं खेल शक्ति में।७।


हार्दिक बधाई अभिनन्दन है

विजयी खिलाड़ियों को,

देश के हीरो हैं वे सपूत सब

किए आनंद देश को।८।


सब पदक मुल्यवान अति

गौरव इतिहास में

गुंजेगा विश्वास हर युवाओं में

प्रेरणा देगा युवा में।१०।


पदक सात ओलंपिक खेल में

है गौरान्वित देश,

युवा युवतियां ने दिया संदेश

है आत्मनिर्भर देश।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational