STORYMIRROR

मिली साहा

Inspirational

4.7  

मिली साहा

Inspirational

आत्मनिर्भर भारत

आत्मनिर्भर भारत

1 min
3.8K



छोटे से एक वायरस ने पूरी अर्थव्यवस्था को हिला दिया है

संपूर्ण विश्व को इस महामारी ने ताला बंद किया है


जीवन के इस कठिन दौर में भारत को आत्मनिर्भर बनना है

अब आ गया है समय हमें अपनी योग्यता, लगन और कौशलता दिखाना है


परीक्षा की घड़ी है यह हर हाल में हमें पास होना है

मंथन कर अपने आत्मबल का बुद्धि विवेक हमें दिखाना है


बहिष्कार कर विदेशी वस्तुओं का स्वदेशी को अपनाना है

उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं अपने ही देश में बनाना है


देशवासियों को

शुद्धता का भरोसा हमें दिलाना है

मेक इन इंडिया का नारा हमें अपनाना है


आत्मनिर्भरता का मतलब सबको समझाना है

कुटीर उद्योगों को भी उच्च कोटि तक ले जाना है


आत्म बल और आत्मविश्वास खुद में हमें जगाना है

आत्मनिर्भर बनकर भारत को विश्वपटल पर चमकाना है


"आत्मनिर्भर भारत" मंत्र को जन-जन तक फैलाना है

अर्थव्यवस्था में सबको अपनी भागीदारी निभाना है


देश हित में हम सबको मिलकर यह कदम उठाना है

देश को आत्मनिर्भर बनाकर एक अलग पहचान बनाना है!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational