STORYMIRROR

DR MANORAMA SINGH

Abstract Classics Inspirational

4  

DR MANORAMA SINGH

Abstract Classics Inspirational

आशा की रोशनी

आशा की रोशनी

1 min
283

विवेक, ज्ञान की रोशनी से,

आशा का दिया जलाये रहना,

इसमें ऐसी शक्ति है,


हर चीज वापस मिल सकती है,

आशा ही तो जीवन है,प्रकाश है,

 कुछ करने का साहस,

 निराशा तो गहन तम है,


आशा तो रहती कठिनतम परिस्थितियों में भी तुम्हारे साथ,

जीवन की उथल पुथल में करती प्रकाश स्तंभ का कार्य,

संकट तो है और काले बादलों के सम,

पर समझो इनको अस्थाई सदा,


दुर्भाग्य कभी आ भी जाए तो समझो इसको अल्पकालिक सदा,

घने बादलों में ही आशा की किरण रहती सदा,

हर समस्या में ही उसका समाधान रहता सदा।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract