आसान है क्या
आसान है क्या
किसी से दिल लगाना आसान है क्या,
दिल लगा के मुस्कुराना आसान है क्या।
बहुत मिन्नत किए तब तू मिला,
तुझको भूल पाना, आसान है क्या।
मुझे याद है वो मोड़ जहां मिले तुम,
उस मोड़ को भूल पाना आसान है क्या।
जुदाई भी हुई तो तुमसे जाना,
तुमसे जुदा हो पाना आसान है क्या।

