आपको बहुत कुछ बताना है
आपको बहुत कुछ बताना है
आपको बहुत कुछ बताना है
दिल की बात दिल में रह गई,
बहुत कुछ बाते बताने का मन था,
आपके सात वक्त बिताने का मन था,
दिल में दबी हुई बाते,
आप को बताने का मन होता था,
पर बता नहीं पाते थी,
जो बताना था,
कुछ पुछना था,
दिल में ही रह गया,
आप फिर से मिलेंगे क्या
बहुत कुछ बाते हैं बताने के लिये,
दिल में नहीं रखना है मुझे कुछ भी,
अजीब सी मजबूरी बन गई थी मेरी
सब कुछ दिल में रह गया,
दिल में बहुत दर्द होता है,
सब कुछ क्यूं नहीं बता पाई,
आपके गले लगा कर,
धीरे से आपके कान में,
कुछ कुजबुज करना है,
आपको बहुत कुछ बताना है

