तकदीर बनाने की कोशिश
तकदीर बनाने की कोशिश
1 min
174
खूब मेहनत करके,,
खुद केेेेे ख्वाब पुरे करने की कोशिश
आखो मे ख्वाब लेकर ,,,
खुद सपनो के पंख मे जान लेकर ,,,
उडान भरने की कोशिश,,,
सपनो की तलाश जारी है,,,
खुद की तकदीर बनानेे की,,,
मेहनत जारी है,,,
जिंदगी के भंवर मे फंस कर,,
जीना सिखा रही हूँ ,,,
खुद की जिंदगी की किताब,,,
लिखना चाहती हूँ ,
सपनो के साथ अपनों को,,
पाना चाहती हू,,,
अपनोंं के साथ जी ना चाहती हूँ ,,
पागल मन को,,
शांत करना चाहती हू,,,
तकदीर बनाने की कोशिश,,,
करना चाहती हूँ
