लडकी
लडकी
1 min
257
एक औरत फूल है
औरत सुगंध है,
जन्म होता है बार- बार
लडकी माँ पप्पा की,,
लाडली बिटिया होती है
भाई की बहन है
लाड प्यार में बडी हुई है,,,
पती की वाइफ हैं वो
सास सासुर की बहु है वो
पेट मे दिल का टुकड़ा लेकर
जीती है वो,,,
मौत के पास जाकर बच्चो
को जन्म देती है वो,,
उम्मीद की किरण,,
लडकी है.
