दोस्ती
दोस्ती
1 min
160
अपनी दोस्ती आगळी वेगळी
अपना रिश्ता सतरंगी,,,
दिल के साथ जुडा रिश्ता
नही कोई स्वार्थ है,,,
एक दूसरेेे को सपोर्ट करना ,,,
दुनिया अलग
निराली दोस्ती अपनी,,,
खुशी दोस्ती
आनंद दोस्ती,,
हर मोड पे साथ निभाने
वाली दोस्ती।
