आप मिल जाईयें
आप मिल जाईयें
आप मिल जाइये
अंधेरे में रोशनी की तरह
सवाँर लिजिए मुझे
जीवन में खुशी की तरह....
आप मिल जाइये
ख्वाबों को हकीकत की तरह
सुकून की नींद में घुले
मेरे मीठे सपनें की तरह..
आप मिल जाइये
एक अंनजाने सफर की तरह
मंजिलो को ढूंढते हुए
एक हमसफर की तरह
आप मिल जाइये
फूलों में खूशबू की तरह
घूल जाइये मेरी साँसों में
मदहोश इत्र की तरह.......